404 Error क्या है और 404 error Fix कैसे करें!

404 Error का meaning यह है कि अगर आप अपनी वेबसाइट के किसी पेज को access करने की कोशिश कर रहे हैं अगर वह पेज आपके web server पर उपलब्ध नहीं है तो आपको 404 error दिखाई देता है। 

यदि आप एक WordPress user हैं, तो हो सकता है कि आप अपनी किसी पोस्ट को एक्सेस करने का प्रयास करते समय खतरनाक 404 Error का सामना कर रहे हों। यह निराशाजनक हो सकता है, लेकिन सौभाग्य से कुछ चीजें हैं जो आप इसे ठीक करने के लिए कर सकते हैं। इस लेख में, हम आपको दिखाएंगे कि 404 Error लौटाने वाले WordPress Posts को कैसे ठीक किया जाए।

लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे कि 404 error क्या है और अगर आप वेबसाइट के owner है तो 404 error को ठीक कैसे किया जाए। इस लेख में हम आपको अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट पर से 404 error को हटा पाएंगे।

404 Error क्या है? (404 error meaning in hindi)

जब आप वर्डप्रेस पर 404 Error का सामना करते हैं, तो इसका मतलब है कि जिस page पर आप पहुंचने का प्रयास कर रहे थे वह नहीं मिला। इसके कई कारण हो सकते हैं।

हो सकता है कि जिस पेज पर आप पहुंचने की कोशिश कर रहे हो उस page को website owner के द्वारा हटा दिया गया हो, उसका नाम बदल दिया गया हो या स्थानांतरित कर दिया गया हो। 

यदि आपने हाल ही में अपनी वर्डप्रेस साइट को अपडेट किया है, तो हो सकता है कि आपके कुछ लिंक अब पुराने हो गए हों।

ऐसा भी हो सकता है कि आप जो लिंक टाइप कर रहे हो वह गलत हो। 404 Not Found Error आपको किसी भी वेबसाइट या अधिकतर सर्च इंजन पर भी देखने को मिल सकता है जैसे google, bing और yahoo. 

उदाहरण के लिए, मान लीजिए अगर आप अपने लैपटॉप के ब्राउजर में “inhindiblog.com/tcs” टाइप करते हैं तो यहां पर आपको Error 404 Not Found दिखाई देगा। क्योंकि आपके द्वारा टाइप किया गया url गलत है लेकिन अगर आप “inhindiblog.com” टाइप करते हैं तो आपके सामने page ओपन हो जाएगा और किसी प्रकार का error भी दिखाई नहीं देगा। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि यह एरर आपके द्वारा गलत टाइप किए गए url से भी हो सकता है। 

404 Error कैसा दिखाई देता है?

नीचे कुछ सामान्य तरीके दिए गए हैं जिस प्रकार से 404 एरर दिखाई देता है

  • 404 Error
  • 404 Not Found
  • Error 404
  • Error 404 Not Found
  • 404 File or Directory Not Found
  • HTTP 404 Not Found
  • The requested URL [URL] was not found on this server
  • HTTP 404
  • 404 Page Not Found
  • Error 404. The page you’re looking for can’t be found 

404 Error दिखाई देने के क्या कारण है 

इसे 404 error के दिखाई देने के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन इनमें से कुछ मुख्य कारण है जो हम आपको अब बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है:-

  • सबसे सामान्य कारण यह है कि URL गलत टाइप किया गया हो सकता है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि व्यक्ति अंत में “.com” जोड़ना भूल गया था, या गलती से अतिरिक्त character जोड़ दिया गया हो।
  • हो सकता है कि साइट के owner द्वारा url को वेबसाइट से हटा दिया गया हो। यदि यह है तो इस मामले में, साइट के owner से संपर्क करने और उन्हें इसे ठीक करने के लिए कहने के अलावा आप और कुछ नहीं कर सकते।
  • वेबसाइट की ओर से एक तकनीकी समस्या हो सकती है जो सभी उपयोगकर्ताओं के लिए 404 त्रुटियां पैदा कर रही है।
  • यह भी हो सकता है कि जो वेबसाइट आप टाइप कर रहे हैं वह हो ही ना।
  • यह भी हो सकता है कि site का सर्वर डाउन हो जिस कारण आपको 404 एरर  देखने को मिल रहा है 

404 Error कैसे ठीक करें?

एक वेबसाइट को बनाने और उसे पॉपुलर बनाने में बहुत समय लग जाता है, लेकिन जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट पुरानी होती जाती है तो उस पर ट्रैफिक लोड बढ़ता जाता है। जिस कारण HTTP 404 Not Found error आ सकता है।

लोगों द्वारा वेबसाइट बनाने की वजह अलग अलग हो सकती है। कुछ लोग अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट बनाते हैं, कुछ लोग वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं और कुछ के लिए यह मात्र एक शौक होता है। जिस कारण वह वेबसाइट बनाते हैं। लेकिन अधिक लोग जो वेबसाइट बनाते हैं उन्हें तकनीकी जानकारी नहीं होती है तो जब किसी प्रकार से उन्हें 404 Page Not Found जैसे error  का सामना करना पड़ता है तो वह परेशान हो जाते हैं। यहां पर कुछ जानकारी प्रदान की गई है जिसका इस्तेमाल करके आप HTTP 404 Not Found को ठीक कर सकते हैं।

  • URL चेक करें:- सबसे पहले यह चेक करें कि आप page पर पहुंचने के लिए जो URL  टाइप कर रहे हैं वह बिल्कुल सही भी है या नहीं। क्योंकि अधिकतर लोग यही गलती करते हैं कि वह सही से URL टाइप नहीं करते जिस कारण उन्हें “404 File or Directory Not Found “ एरर देखने को मिलता है।
  • Page को रीलोड करें:- अगर आपने URL सही टाइप किया है लेकिन फिर भी आपको 404 एरर देखने को मिल रहा है तो अब आपको website को रीलोड करना होगा। पेज रीलोड करने के लिए हर एक डिवाइस पर तरीका अलग है आप उसका इस्तेमाल सकते हैं।
Clear Cache and Cookies
  • Cache और Cookies को clear करें:-  अगर किसी वेबसाइट को access  करते समय आपको 404 error आ रहा है तो उस website क  किसी दूसरे डिवाइस से access करने की कोशिश करें। अगर दूसरे डिवाइस पर वह वेबसाइट ओपन हो रही है, तो इसका मतलब यह है कि आपके वेब ब्राउज़र में कहीं ना कहीं कुछ problem है। इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र की Cache और Cookies को clear करना होगा। जिससे वह वेबसाइट आपके ब्राउज़र पर भी open हो जाएगी और 404 error  हट जाएगा।
  • वेबसाइट owner से संपर्क करें :- अगर आप ऊपर दिए गए सभी तरीके अपना चुके हैं तो अब आपको वेबसाइट के owner से संपर्क करना होगा। इसके लिए आप वेबसाइट के Contact Us page पर जा सकते हैं या website owner की ईमेल आईडी ढूंढ कर सीधा उन्हें ईमेल भी कर सकते हैं।
  • Delete किए गए content को restore करें:- अगर आप website owner है और आपने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर किसी कंटेंट को डिलीट किया है तो आपको उस पर 404 error दिखाई देगा। अगर आप इस error से बचना चाहते हैं तो डिलीट किए के कंटेंट को दोबारा से restore कर दे या उस कंटेंट के लिंक को permanently होम पेज पर Redirect कर दें।
  • .htaccess file को reset करें:- अगर आपको अभी भी 404 एरर का सामना करना पड़ रहा है तो अब आपको अपने होस्टिंग प्रोवाइडर अकाउंट में लॉगिन करके और file manager में जाकर .htaccess file को reset करें।
  • Permalink Settings को दोबारा से सेव करें:- अगर आपको अभी भी 404 error  देखने को मिल रहा है, तो Permalink Settings को चेक करें सबसे पहले एडमिन पैनल में लॉगिन करें और Setting  पर क्लिक करने के बाद Permalink पर क्लिक करें और यहां पर बिना कोई सेटिंग किए save changes button पर क्लिक करें।
  • Page Redirect करें:- अगर आप एक website owner है और आपको भी 404 error जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप अपने pages को Redirect कर सकते हैं। वर्डप्रेस वेबसाइट यूजर के लिए तो यह बहुत ही आसान है, क्योंकि वर्डप्रेस पर बहुत से ऐसे plugin हैं जिनका आप इस्तेमाल करके अपने pages को homepage या अन्य किसी पेज पर redirect कर सकते हैं।

वेबसाइट पर 404 Error है या नहीं कैसे पता करें?

अगर आप website owner है और आप यह पता करना चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट के  किस पेज पर 404 एरर आ रहा है तो यह बिल्कुल आसान है लेकिन यहां पर कुछ tool ऐसे हैं जो बिल्कुल फ्री है लेकिन कुछ के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ते हैं। अगर आप free tools का इस्तेमाल करते हैं  तो free tools भी काफी सटीक रिजल्ट देते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Google search engine पर ‘Free 404 Error Checker Tools’ search करें।
  • अब आपके सामने Free 404 Error Checker Tools दिखाई दे जाएंगे। उनमें से आप किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगे।
  • अब जैसे ही आप कोई tool इस्तेमाल करने के लिए ओपन करेंगे तो आपसे आपकी वेबसाइट का url  मांगा जाएगा इसलिए आपको अपनी वेबसाइट का url डालने के बाद search broken links पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर अब आपको कुछ समय लगेगा और कुछ ही समय में आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा कि आपकी वेबसाइट पर कितने 404 error pages है जिसके बाद आप इन pages को आसानी से Redirect कर सकते है।

404 Error को WordPress Website पर कैसे ठीक करें?

Error 404 एक बहुत ही सामान्य एरर है। जिसे हल करना wordpress user के लिए बहुत ही आसान है। आप केवल कुछ plugins का इस्तेमाल करके भी इस error को हल कर सकते हैं। 404 एरर को हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले वर्डप्रेस वेबसाइट के admin panel में लॉगिन करें।
  • अब आपको लेफ्ट साइड में plugins पर क्लिक करने के बाद add new plugin के बटन पर क्लिक करें।
All 404 Pages Redirect to homepage
  • यहां पर आपको search box में All 404 Pages Redirect to homepage टाइप करके सर्च करना होगा अब जो सबसे पहला plugin आपको दिखाई देगा उसे इंस्टॉल कर ले।
  • Plugin install करने के बाद wordpress dashboard में setting पर क्लिक करें और यहां पर आपको All 404 Pages Redirect to homepage पर क्लिक करना होगा।
404 error All 404 Pages Redirect to homepage setting enable
  • यहां पर आपको 404 redirect status को enable करना होगा और update के button पर क्लिक कर देना है

अब आपकी वेबसाइट के सभी pages से 404 error हट जाएगा और सभी 404 error पेजेस website के homepage पर redirect हो जाएंगे

अगर आप Rank math या अन्य किसी seo plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें भी   आपको option मिलता है कि आप 404 error pages को redirect कर सकते हैं।

Rank Math Plugin में Redirections enable कैसे करें?

Rank Math Plugin हमें अपने 404 error दिखाने वाले url को redirect करने का ऑप्शन प्रदान करता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स को Rank Math Plugin में enable करनी होती है। जो कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले Rank Math Plugin को install करके setup कर ले।
  • अब वर्डप्रेस वेबसाइट के एडमिन पैनल में rank math पर क्लिक करने के बाद dashboard पर क्लिक करें।
rank math enable redirect
  • अब यहां पर आपको 404 Monitor और Redirections के options को इनेबल कर दे।
  • अब rank math के द्वारा ऑटोमेटिकली आपकी वेबसाइट के 404 errors को मॉनिटर किया जाएगा और अगर कोई पेज 404 error दिखाता है तो उसे होम पेज पर redirect कर दिया जाएगा।
  • इसके अलावा अगर आप किसी पोस्ट का permalink change करते हैं, तब भी rank math के द्वारा old permalink को new permalink पर redirect कर दिया जाएगा।

FAQ:-

404 Error होने पर क्या होता है?

404 Error एक HTTP status code है, जिसका अर्थ है कि जिस page पर आप किसी वेबसाइट पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, वह उनके सर्वर पर नहीं मिला। कुछ अलग तरीके हैं जिनसे यह त्रुटि हो सकती है।

पहला यह कि URL गलत टाइप किया गया था। दूसरा यह है कि जिस लिंक पर आपने क्लिक किया है, वह उस पृष्ठ की ओर इशारा करता है जो अब मौजूद नहीं है। और तीसरा, हो सकता है कि वेबसाइट ने अपनी URL संरचना बदल दी हो और आप जिस पृष्ठ की तलाश कर रहे हैं, उसे स्थानांतरित कर दिया गया है।

क्या 404 Error वेबसाइट की रैंकिंग पर प्रभाव डालता है?

जी हां बिल्कुल, अगर आपकी site पर 404 Page Not Found का error आ रहा है तो यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि अगर कोई visitor  आपकी वेबसाइट पर आता है और उसे यह error दिखाई देता है तो वह आपकी वेबसाइट को छोड़कर किसी दूसरी वेबसाइट पर चला जाएगा जिससे आपकी वेबसाइट की ranking down  होती है।

404 error ढूंढने के लिए मुख्य tool कौन से हैं?

404 error ढूंढने के लिए बहुत से ऐसे फ्री और paid टूल है जिनका  आप इस्तेमाल कर सकते हैं और इन tools को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। जैसे

Google Search Console
Semrush
Ahref
Broken link checker
Screaming frog
Google Analytics

इस लेख में आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको बताया है कि 404 error क्या है, 404 not found meaning in hindi, error 404 means और 404 को कैसे ठीक करें। इस बारे में जानकारी प्रदान की गई है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।

Avatar of kuljinder singh

Kuljinder Singh जो कि इस website का owner है haryana में एक छोटे से विलेज gledwa से है जो kurukshetra का पास पड़ता है। लाइफ मे कुछ कर गुजरने कि चाहत लेकर 2020 मे reliance jio कि job छोड़कर Blogging को ही अपना carrier बनाया।  Read More Click Here

Leave a Comment