404 error या 404 page not found error तब दिखाई देता है जब आप किसी पेज पर जाने की कोशिश करते हैं और वह पेज सर्वर पर नहीं मिलता जिस कारण आपको 404 error या 404 page not found error दिखाई देता है।
यह इस वजह से होता है क्योंकि या तो आप URL गलत टाइप कर रहे हैं या उस पेज का URL बदल गया है और ऐसा भी हो सकता है कि page को डिलीट कर दिया गया हो।
यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आपने अपना ब्लॉग blogger.com पर host कर रखा है तो आपने भी कभी ना कभी 404 error या 404 page not found error का सामना किया ही होगा।
यह त्रुटि निराशाजनक हो सकती है लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि इसे हल कर पाना बहुत ही आसान है।
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से blogger blog में 404 page not found error fix कर सकते हैं।
अगर आप 404 एरर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं कि 404 Error क्या है और 404 error Fix कैसे करें? क्योंकि इस लेख में हम ने बताया है कि आप वर्डप्रेस ब्लॉग पर 404 एरर कैसे ठीक कर सकते हैं।
404 error क्या है?
404 page not found error एक error है जो तब दिखाई देता है जब कोई उपयोगकर्ता किसी ऐसे web page तक पहुंचने का प्रयास करता है जो मौजूद नहीं है।
ऐसा कई कारणों से हो सकता है, जैसे web page url बदल दिया गया हो या delete कर दिया गया हो और कभी कभी ऐसा भी हो सकता है कि user द्वारा URL गलत टाइप किया गया हो। जब ऐसा होता है, तो उपयोगकर्ता को 404 error message दिखाई देगा।
अगर आप wordpress blog पर 404 error को fix करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख पढ़ें how to fix 404 page not found error in wordpress, लेकिन अगर आप इस error को blogger blog में ठीक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
How To Fix 404 Error In Blogger? ( blogger blog में 404 page not found error Fix कैसे करें )
Blogger में 404 error fix करना बहुत ही आसान है इसे आप कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं।
Step to Fix 404 Error In Blogger
- सबसे पहले google webmaster tool में login करें।
- अब उस वेबसाइट को सेलेक्ट करें जिस website के webpage में आपको 404 error दिखाई दे रहा है।
- अब लेफ्ट साइड में index option के नीचे pages पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और “Not found (404)” option के ऊपर क्लिक करें।
- यहां पर आपको वह सभी pages मिल जाएंगे जहां पर आपकी वेबसाइट 404 error दिखा रही है

अब आपको अपने blogger account में login करना है और सभी 404 error pages को किसी दूसरे url पर redirect कर देना है।
- Blogger dashboard में login करने के बाद लेफ्ट साइड में setting पर क्लिक करें।

- इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रोल करें और “Errors and redirects” option के नीचे Custom redirects पर क्लिक करें।
- अब एक popup open हो जाएगा यहां पर आपको add button पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर आपको from के नीचे उस url को add करना है जिस url को open करने पर आपको अपनी वेबसाइट में 404 error दिखाई दे रहा है और to के नीचे आपको उस url को paste करना है जिस पर आप user को redirect करना चाहते हैं।
- इसके बाद permanent option के सामने बने आइकन पर क्लिक कर blue करने के बाद ok button पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करने से अगर कोई भी यूजर उस 404 error वाले url पर आता है तो उसे 404 error दिखाई नहीं देगा बल्कि वह उस page पर चला जाएगा जिस पेज पर आपने उसे redirect किया होगा।
अब आप आसानी से google webmaster tool में दिखाई देने वाले सभी 404 page not found error को एक-एक करके किसी दूसरे post पर रिट्रेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपके ब्लॉगर ब्लॉग में बहुत सारे 404 error pages है तो उन्हें एक-एक करके redirect करने में बहुत समय लग जाएगा और अगर आप चाहते हैं कि वह सभी urls homepage पर रिट्रेक्ट हो जाएं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Blogger में “404 page not found error” दिखाने वाले सभी URLs को Homepage पर Redirect कैसे करें?
- सबसे पहले Blogger Dashboard पर जाएं और setting पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आपको “Errors and redirects” का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब “Errors and redirects” के नीचे ”Custom 404” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक popup ओपन होगा यहां पर नीचे दिए गए code को पेस्ट करें और save पर क्लिक कर दें।
Sorry, the page you're looking for in this blog does not exist.
You will be redirected to homepage shortly.
<script type = "text/javascript">
PNF_redirect = setTimeout(function() {
location.pathname= "/"
}, 5000);
</script>
अब जब भी कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट के 404 page पर आएगा तो उसे homepage पर redirect कर दिया जाएगा। इस प्रकार से आप बिल्कुल आसानी से 404 error को blogger blog में fix कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।