WordPress में Briefly Unavailable for Scheduled Maintenance Mode Error Fix कैसे करें

यदि आपको WordPress में “Briefly unavailable for scheduled maintenance” error दिखाई दे रहा है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह आमतौर पर एक संकेत है कि आपकी साइट अपडेट के बीच में है और जल्द ही ऑनलाइन वापस आ जाएगी।

यह error आमतौर पर तब दिखाई देता है जब आपकी वेबसाइट पर WordPress core, plugins, या themes को अपडेट कर रहे होते हैं और जब यह अपडेट हो जाते हैं तो “Briefly unavailable for scheduled maintenance” error अपने आप हट जाता है।

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट WordPress core, plugins, या themes को अपडेट करते समय maintenance mode पर ही अटक जाती है जिस कारण यह एरर नहीं हटता और आपकी वेबसाइट पर दिखाई देने लगता है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप WordPress में “Briefly unavailable for scheduled maintenance” error fix कैसे कर सकते हैं।

WordPress में ‘Briefly unavailable for scheduled maintenance’ error आने के क्या कारण है।

यहां पर हम आपको एक बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि WordPress maintenance mode page किसी प्रकार से भी कोई error नहीं है। यह एक प्रकार की नोटिफिकेशन है जो आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर दिखाई देती है।

यह नोटिफिकेशन आपको तब दिखाई देती है जब आपकी वेबसाइट पर WordPress core files, plugins, या themes को अपडेट किया जाता है और इनके अपडेट होने के बाद यह नोटिफिकेशन अपने आप हट जाता है।

लेकिन बहुत कम बार ऐसा होता है कि आपकी वेबसाइट timeout या किसी प्रकार की दिक्कत के कारण maintenance mode पर ही अटक जाती है। आपकी वेबसाइट पर यह error permanent दिखाई देने लगता है  और इसे हल करने के लिए हमें कुछ कार्य अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर करने होते हैं। 

Maintenance Mode Notification को दिखाने के लिए wordpress आपकी वेबसाइट के root folder में .maintenance file create करता है और जब आपकी वेबसाइट पर update का प्रोसेस पूरा हो जाता है तो वर्डप्रेस .maintenance file को delete कर देता है।

लेकिन कभी-कभी hosting server slow होने के कारण, script अपडेट time out हो जाता है तो wordpress .maintenance file को delete नहीं कर पाता जिस कारण से आपको ‘Briefly unavailable for scheduled maintenance’ error दिखाई देने लगता है।

अब अगर आपकी वेबसाइट पर maintenance mode का error लगातार दिखाई दे रहा है तो आपको इसे manually ही fix करना पड़ेगा।

How to Fix Briefly Unavailable for Scheduled Maintenance Error in WordPress in hindi

WordPress में Briefly Unavailable for Scheduled Maintenance Error को ठीक करना कोई कठिन कार्य नहीं है। इसे आप आसानी से कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को maintenance mode से बाहर निकाल सकते हैं।

तो चलिए अब हम आपको सिखाते हैं कि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को maintenance mode से बाहर कैसे निकाल सकते हैं।

सबसे पहले, आपको यह देखना है कि आपकी वेबसाइट के सभी पोस्ट पर maintenance mode error दिखाई दे रहा है या यह error आपकी वेबसाइट के कुछ posts पर ही दिखाई दे रहा है।

अगर यह error आपकी वेबसाइट के कुछ post या pages पर ही दिखाई दे रहा है तो इसे हल करने के लिए आपको अपने web browser cookies को clear करना होगा।

Browser Cookies कैसे Clear करें?

Web Browser में Cookies को क्लियर करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले वेब ब्राउज़र को ओपन करें।
  • वेब ब्राउज़र पर आपको राइट साइड में तीन dots दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें।
  • अब आपको more tools पर क्लिक करने के बाद clear browsing data पर क्लिक करना है।
chrome cookies clear
  • अब आपके सामने एक popup open हो जाएगा उसमें आपको clear data के बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके वेब ब्राउज़र से cookies clear हो जाएंगी और आपकी वेबसाइट से error हट जाएगा। 

यदि आपकी वेबसाइट के सभी pages पर error दिखाई दे रहा है तो आपको .maintenance file  को डिलीट करना होगा यह कार्य आप FTP  की सहायता से या अपने होस्टिंग प्रोवाइडर अकाउंट में Login करके कर सकते हैं।

FTP का इस्तेमाल करके Maintenance Mode Fix कैसे करें?

  • सबसे पहले वर्डप्रेस वेबसाइट को FTP Client के साथ कनेक्ट करें। अगर आप यह नहीं जानते कि FTP Client के साथ वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसे कनेक्ट करें तो अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें
.maintenance file delete
  • अब आपको WordPress root directory में .maintenance file मिल जाएगी जिस पर राइट क्लिक करके आप इसे डिलीट कर दें।

अगर आपको WordPress root directory में .maintenance file दिखाई ना दे तो FTP Client पर show hidden files feature को enable कर दें।

ftp client show hidden files

Showing Hidden Files को इनेबल करने के लिए FTP Client पर menu bar में Server पर क्लिक करने के बाद Force Showing Hidden Files पर क्लिक कर दें।

Cpanel में File Manager के द्वारा Maintenance Mode Fix कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने होस्टिंग प्रोवाइडर अकाउंट में लॉगिन करें।
  • आपको यहां पर file manager option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
file manager
  • यहां पर आपको .maintenance file मिल जाएगी जिसे आपको डिलीट कर देना है।

यह फाइल आपको WordPress root directory में मिल जाएगी अगर आपको यह फाइल WordPress root directory में ना दिखाई दे तो hidden file option को इनेबल कर दें।

File Delete करने के बाद अब अपनी वेबसाइट को चेक करें कि क्या अभी भी आपको error दिखाई दे रहा है या नहीं। अगर अभी भी error दिखाई दे रहा हो तो web browser caches को clear करें।

अगर आपको web browser caches clear करना नहीं आता तो इसके बारे में हमने पहले ही इस पोस्ट में बता दिया है कि web browser caches कैसे clear करते हैं।

WordPress Maintenance Mode से कैसे बचें

अगर आप भविष्य में WordPress Maintenance Mode से बचना चाहते हैं तो आपको एक अच्छी होस्टिंग लेनी होगी। अगर आप चाहें तो आप यहां पर क्लिक करके hostinger से होस्टिंग ले सकते हैं जो आपको सस्ते दामों में अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर करता है। 

लेकिन अगर आप किसी कंपनी की होस्टिंग इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उस होस्टिंग के plan को  अपग्रेड करने की आवश्यकता है।

अगर आप अपने होस्टिंग प्लान को अपग्रेड नहीं करना चाहते तो आपको हम सलाह देंगे कि आप  जब भी theme या plugin update करें तो एक समय में एक ही प्लगइन या थीम को अपडेट करें। ताकि आपके web server पर अधिक लोड ना पड़े और आप इस error से बच पाए।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर  “Briefly unavailable for scheduled maintenance” error  को fix कर पाए होंगे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं।

Avatar of kuljinder singh

Kuljinder Singh जो कि इस website का owner है haryana में एक छोटे से विलेज gledwa से है जो kurukshetra का पास पड़ता है। लाइफ मे कुछ कर गुजरने कि चाहत लेकर 2020 मे reliance jio कि job छोड़कर Blogging को ही अपना carrier बनाया।  Read More Click Here

Leave a Comment