Browser में cache और cookies कैसे clear करें (in multiple browsers)

Browser cookies और cache clear करने के कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि आप किसी वेबसाइट error का निवारण कर रहे हों या आपको अपने web browser में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो आप उस दिक्कत को ठीक करने के लिए भी अपने वेब ब्राउज़र में cookies और caches को clear करना चाहते हो।

आप यह जानते ही होंगे कि जब भी आप किसी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं और उस ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करते हैं तो web browser आपकी एक्टिविटी को history  या cookies के रूप में save कर लेता है।

अगर browser slow  काम कर रहा है तो तब भी आपको यही सलाह दी जाती है कि Browser cookies और cache को clear करें।

हम अपने बहुत से लेखों में wordpress error को हल करने के लिए भी आपको सलाह देते हैं कि आप अपने वेब ब्राउज़र की cookies और cache को clear करें।

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हर ब्राउज़र में कुकीज़ और कैश को क्लियर करना बहुत ही आसान है अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

इस लेख में हम आपको चरण दर चरण सभी ब्राउज़रों में cookies और cache को clear करने के तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने वेब ब्राउज़र से कुकीज़ और कैश को क्लियर कर पाएंगे।

Browser Cookies और Cache क्या है?

जब आप किसी वेबसाइट पर visit  करते हैं, तो आपका web browser साइट से कुछ जानकारी को आपके computer की hard drive पर save करता है जिसे “cache” कहा जाता है। 

इससे यह होता है कि जब फिर से आप उस साइट पर जाते हैं, तो आपका browser pages को तेज़ी से लोड करता है क्योंकि वेब ब्राउज़र को सभी pages को फिर से download करने की आवश्यकता नहीं होती है।

आमतौर पर वेब ब्राउज़र द्वारा किसी भी वेबसाइट के सभी pages को cache नहीं किया जाता। जब तक वेबसाइट डेवलपर द्वारा विशेष रुप से वेब ब्राउज़र को ऐसा करने के लिए ना कहे।

ब्राउज़र का मुख्य ध्यान वेबसाइट के static content जैसे stylesheets, images, और JavaScript को cache करने पर होता है।

जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो उस वेबसाइट की cookies आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में सेव हो जाती हैं यह एक text file के रूप में होती हैं जिसमें अपने उस वेबसाइट पर जो भी कार्य किया है वह सेव हो जाता है।

उदाहरण के लिए, यदि आप किसी वेबसाइट पर अपना user name और password दर्ज करते हैं, तो वह वेबसाइट आपके कंप्यूटर पर एक cookie संग्रहीत करती है ताकि अगली बार जब आप उस website पर जाएं, तो आपको वह जानकारी दोबारा दर्ज न करनी पड़े।

कैशे और कुकीज दोनों ही आपकी हार्ड ड्राइव पर जगह लेते हैं और आपके ब्राउज़र को धीमा कर सकते हैं। इसलिए इन्हें समय-समय पर क्लियर करना आवश्यक है।

Browsers static content को ही cache क्यों करते हैं?

Browsers static content को ही cache करते हैं इसका एक सामान्य सा कारण है, क्योंकि dynamic content के मुकाबले में static content में किसी भी वेबसाइट पर अधिक बदलाव नहीं होता।

उदाहरण के लिए, जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपने देखा होगा कि उस वेबसाइट के थीम और अन्य फाइल्स में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होता लेकिन उसके post और pages में बदलाव होता रहता है।

एक वेबसाइट theme में बहुत  सी stylesheets, JavaScript files, और images  शामिल होती हैं और यह सभी वेबसाइट के सभी pages और posts पर समान रहती हैं। इसलिए वेबसाइट के प्रत्येक पेज के लिए इन फाइल्स की fresh copy डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती। यही कारण है कि आपका वेब ब्राउज़र इन फाइल्स की एक static copy आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क पर सेव करके रख लेता है।

ताकि आप अगली बार जब भी उस वेबसाइट पर विजिट करें, तो आपका वेब ब्राउजर  उन static files का इस्तेमाल कर सके जिससे आपके web browser पर pages  जल्दी से लोड हो सके।

Browser Cookies और Caches में Difference क्या है?

Cookies और Caches दोनों का ही काम वेबसाइट डाटा को आपके ब्राउज़र में स्टोर करना है, ताकि website speed और user experience को बेहतर बनाया जा सके लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर भी है जो इस प्रकार है।

  • User से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी को एकत्रित करने के लिए cookies का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि web pages को अधिक तेजी से लोड करने के लिए caches का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Cookies में user से संबंधित जानकारी store होती है, जबकि caches में  resource files जैसे audio, video और images स्टोर होती है।
  • Cookies कुछ समय के बाद अपने आप expire हो जाती हैं, जबकि caches कभी भी अपने आप remove नहीं होती इसे manually remove करना पड़ता है।

Browser Cookies और Cache को कब और क्यों clear करना चाहिए?

वैसे तो हम जिन ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं वह बहुत ही smart होते हैं और caches को समय-समय पर update करते रहते हैं और उन्हें यह भी पता होता है कि कौन से content को cache करना है और कौन से कंटेंट को cache नहीं करना है। 

लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ब्राउज़र यह नहीं पता लगा पाते कि जो वेबसाइट  आप access कर रहे हैं वह बदल चुकी है। इस कारण ब्राउज़र अभी भी cached file से cache को load करके आपको आपके ब्राउज़र पर दिखाते रहते हैं।

जिस कारण आप उस वेबसाइट के पुराने web pages को ही access कर पाते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि वह वेबसाइट अच्छे से काम भी ना करें इसलिए आपको ब्राउज़र caches को क्लियर करना चाहिए।

अगर आप किसी वेबसाइट के owner है और आपने अपनी वेबसाइट में कुछ बदलाव किए हैं तो हो सकता है कि वह बदलाव आपको अपनी वेबसाइट को ब्राउज़र में देखने पर दिखाई ना दे इसलिए भी आपको अपने वेब ब्राउज़र के caches  को clear  करने की आवश्यकता है।

Browser को Force करें कि वह Refresh page download करें

इससे पहले कि हम यह जाने कि किसी भी ब्राउज़र में Caches को कैसे clear करते हैं आप इस तरीके को भी अपना सकते हैं क्योंकि इस तरीके को अपनाने से आप cache को बिना क्लियर करें और caches को bypass कर browser को new cache file download करने के लिए instruction दे सकते हैं।

आमतौर पर जब भी आप अपने ब्राउज़र में web page को refresh करते हैं तो वह static content को cache file से लोड करके आपको दिखा देता है, लेकिन अब हम आपको कुछ keyboard shortcut बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप browser को बाध्य कर सकते हैं कि वह उस वेबसाइट की fresh copy download करें।

यह करने के लिए आपको केवल नीचे दी गई keyboard shortcut keys को अपने कंप्यूटर पर press करना है।

BrowserOSCommand
Google ChromeMacCommand + Shift + R
Google ChromeWIN/LINUXCtrl + F5
FirefoxMacCommand + Shift + R
FirefoxWIN/LINUXCtrl + F5
OperaMacCommand + Alt + R
OperaWinShift + F5
SafariMacCommand + Option + R

Cookies और Caches  को कैसे क्लियर करें?

यहां पर हम आपको सभी browser से cookies और caches को clear करने के बारे में बताने वाले हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

How to Clear Cookies and Cache in chrome Browser

यदि आप Google Chrome का उपयोग default web browser के रूप में करते हैं तो यह बहुत ही अच्छा है, क्योंकि Chrome एक fast, reliable,और secure web browser है। लेकिन सबसे अच्छे वेब ब्राउज़र भी समय के साथ धीमा होना शुरू हो  जाते हैं। Chrome को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने का एक तरीका यह है कि आप नियमित रूप से web browser कैश और कुकी clear करें।

  • Google chrome browser को अपने कंप्यूटर में ओपन करें।
chrome three dot clear browsing data
  • अब राइट साइड में बिल्कुल ऊपर आपको 3 dot दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद more tools पर क्लिक करने के बाद clear browsing data पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक popup open हो जाएगा यहां पर आपको time range option में all time select कर लेना है।
chrome cookies clear

  • अब थोड़ा नीचे Cached images and files के आगे बने बॉक्स में टिक कर देना है।
  • अब आपको clear data button पर क्लिक कर दे।

 ऐसा करने से गूगल क्रोम के द्वारा caches को clear कर दिया जाएगा।

Note:- आप cookies and other site data के सामने बने बॉक्स पर टिक कर सकते हैं। ऐसा करने से यह आपके ब्राउज़र में save सभी cookies  को clear कर देगा और आप सभी वेबसाइट से logout भी हो जाएंगे और आपको दोबारा से सभी वेबसाइट में लॉगइन करना पड़ेगा। 

How to Clear Cookies and Cache in Mozilla Firefox 

Mozilla Firefox एक फ्री और open-source web browser है जिसे आप window os, linux और अपने मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी Mozilla Firefox का इस्तेमाल करते हैं, तो चलिए जानते हैं कि इस web browser में caches को कैसे clear करते हैं।

  • सबसे पहले Mozilla Firefox को अपने laptop पर ओपन करें।
  • इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर  3 लाइन दिखाई  देंगी उन पर क्लिक करें।
  • अब Setting के option पर क्लिक करें।
mozilla firefox cookies clear
  • अब आपके सामने Firefox settings page open हो जाएगा यहां पर आपको लेफ्ट साइड में Privacy and Security’ tab  पर क्लिक करने के बाद Clear data पर क्लिक कर देना है।
mozilla cache clear
  • अब एक popup open हो जाएगा और यहां पर आपको “Cached Web Content” के सामने बने बॉक्स पर tik करने के बाद clear button पर क्लिक कर देना है।

अब Firefox के द्वारा सेव cached web content को delete कर दिया जाएगा।

Note:-  अगर आप फायरफॉक्स ब्राउजर में cookies को क्लियर करना चाहते हैं तो cookies and site data के सामने बने बॉक्स पर टिक कर सकते हैं।

How to Clear Cookies and Cache in Internet Explorer

जब भी आप अपने कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल करते हैं तो जो default वेब ब्राउज़र विंडो में आता था वह है Internet Explorer. लेकिन अब  इस browser की जगह Microsoft Edge browser ने ले ली है।

लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो Internet Explorer browser का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चलिए अब जानते हैं कि  Internet Explorer browser में Cookies और Cache  को clear कैसे करें।

  • सबसे पहले Internet Explorer browser को ओपन करें।
  • अब आपको राइट साइड में gear icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद safety पर क्लिक करने के बाद delete browsing history पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक “delete browsing history” popup open हो जाएगा। “Preserve Favorites website data” के सामने बने बॉक्स को uncheck कर दें।
  • इसके बाद Temporary internet files और cookies के सामने बने बॉक्स पर टिक करें और नीचे delete के बटन पर क्लिक कर दें।

अब इंटरनेट एक्सप्लोरर के द्वारा browser caches को clear कर दिया जाएगा।

Note:- अगर आप अपने browser से cookies clear नहीं करना चाहते हैं तो cookie के सामने बने बॉक्स को uncheck कर दें।

How to Clear Cookies and Cache in Safari Web Browser

Safari Mac operating system का डिफॉल्ट वेब ब्राउज़र है आप इस वेब ब्राउज़र को window या linux os पर इस्तेमाल नहीं कर सकते।

अगर आप भी Safari web browser का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप इस वेब ब्राउज़र से Cookies और Cache को कैसे क्लियर कर सकते हैं।

आप safari web browser को caches clear करने के लिए स्वचालित रूप से सेट कर सकते हैं या safari cache को मैन्युअल भी clear कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने macbook पर safari browser को ओपन करें।
  • अब top menu bar में history पर क्लिक करने के बाद clear history के बटन पर क्लिक करें।

अब safari web browser के द्वारा सभी cache, cookies, और सभी temporary website data को डिलीट कर दिया जाएगा।

अगर आप safari browser पर केवल caches को क्लियर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको developer menu को enable करना होगा।

Safari browser top menu में safari पर क्लिक करने के बाद Preferences पर क्लिक करना है। अब आपके सामने settings dialog box open हो जाएगा यहां पर आपको Advanced option पर क्लिक कर देना है।

यहां पर आपको  नीचे “show develop menu in menu bar” का ऑप्शन दिखाई देगा उसके सामने tik कर देना है।

ऐसा करने से आपके safari browser के top menu bar में develop का नया ऑप्शन जुड़ जाएगा। उस पर क्लिक करने के बाद empty cache पर क्लिक कर browser caches को clear कर सकते हैं।

ऐसा करने से safari web browser से cache ही clear होंगी। अब cookies  या other temporary data delete नहीं होगा।

How to Clear Cookies and Cache in Microsoft Edge

Microsoft Edge माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक वेब ब्राउज़र है यह वेब ब्राउजर विंडो 10 पर डिफॉल्ट वेब ब्राउज़र है।

Microsoft Edge Browser में कुछ विशेषताएं हैं, जो इसे अन्य ब्राउज़रों से अलग करती हैं जैसे कि इसका built-in note taking tool

इसमें एक इनबिल्ट reading mode भी आता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी पेज को आसानी से पढ़ सकते हैं।

अगर आप भी Microsoft Edge Browser का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए जानते हैं कि इस ब्राउज़र में cookies और caches को कैसे क्लियर करें।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Microsoft Edge Browser open करें।
  • इसके बाद आपको राइट साइड में टॉप पर 3 dot दिखाई देंगे उन पर क्लिक करने के बाद setting पर क्लिक करें।
Microsoft edge cache clear
  • अब आपके सामने setting option खुल जाएगा, यहां पर आपको “Privacy, search, and services” पर क्लिक करने के बाद “Clear browsing data now” के सामने “Choose what to clear” बटन पर क्लिक कर दे।
Microsoft edge cache clear popup
  • अब आपके सामने “Clear browsing data” popup खुल जाएगा यहां पर अब आप जो क्लियर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और clear now के बटन पर क्लिक कर दें।

How to Clear Cookies and Cache in Opera

Opera दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक fast, और secure ब्राउज़र है। यदि आपको Opera में समस्या आ रही है, तो अपना caches और cookies को clear करें। अगर आप जानना चाहते हैं कि opera ब्राउज़र में caches और cookies को clear कैसे करते हैं तो नीचे दिए के स्टाफ को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने laptop या desktop में opera browser खोलें।
opera browser cache clear
  • अब आपको राइट साइड में सबसे ऊपर menu icon पर क्लिक करना है और यहां पर आपको privacy & security के नीचे browsing data का ऑप्शन दिखाई देगा उसके सामने clear button  पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने एक Clear browsing data popup open हो जाएगा यहां पर आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप क्या क्लियर करना चाहते हैं। जैसे cookies या caches इत्यादि।
  • Select करने के बाद clear data के बटन पर क्लिक कर दें।

अब ओपेरा ब्राउजर के द्वारा caches और cookies को clear कर दिया जाएगा।

आज आपने क्या सीखा?

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से सभी वेब ब्राउज़र से caches और cookies clear कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी बताएं कि वह अपने ब्राउज़र से cookies और caches को clear कैसे कर सकते हैं।

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

Avatar of kuljinder singh

Kuljinder Singh जो कि इस website का owner है haryana में एक छोटे से विलेज gledwa से है जो kurukshetra का पास पड़ता है। लाइफ मे कुछ कर गुजरने कि चाहत लेकर 2020 मे reliance jio कि job छोड़कर Blogging को ही अपना carrier बनाया।  Read More Click Here

Leave a Comment