क्या आपका Blog Blogger Platform पर Host है और आप अपनी वेबसाइट पर copy paste disable करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि How to Disable Copy Paste in Blogger Blog.
Blogger Blog में Copy Paste Disable क्यों करें
Blog में Copy Paste Disable करना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि new bloggers को blogging के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती और वह किसी अन्य ब्लॉग का डाटा कॉपी कर। उसे अपने ब्लॉग पर paste कर publish कर देते हैं।
जिस कारण आपके ब्लॉग का content चोरी हो जाता है। इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर copy paste को disable कर देना चाहिए, ताकि आपके ब्लॉग से कोई भी अन्य व्यक्ति content चोरी ना कर पाए।
ऐसा भी हो सकता है कि जिस व्यक्ति ने आपके blog से content copy कर अपने blog पर paste किया हो उसका blog रैंक कर जाए और आपका ब्लॉग रैंक ना कर पाए।
इसलिए अगर आप अपने blog की ranking को बनाए रखना चाहते हैं तो copy paste disable करें।
Blogger Blog में Copy Paste Disable कैसे करें
- सबसे पहले blogger.com में login करें और उस domain को select करें, जिसका आप copy paste disable करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Layout का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब कहीं पर भी “Add a Gadget” पर क्लिक करें और “HTML/JavaScript” पर क्लिक करें।
- अब नीचे दिए गए code को copy कर Content के नीचे बने बॉक्स में paste कर दें।
//disable Text Selection and Copying
<script src='demo-to-prevent-copy-paste-on-blogger_files/googleapis.js'>
</script>
<script type='text/javascript'>
if (typeof document.onselectstart!="undefined" ) {
document.onselectstart=new Function ("return false" );
}
else {
document.onmousedown=new Function ("return false" );
document.onmouseup=new Function ("return true" );
}
</script>
- इसके बाद बाद save button पर क्लिक कर दें।
अब आपको अपने blog पर विजिट करना है और आप देख पाएंगे कि आपकी वेबसाइट पर copy paste disable हो गया होगा।
अब आपकी वेबसाइट से कोई भी data copy नहीं कर पाएगा।
आज आपने क्या सीखा?
आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से Blogger Blog में Copy Paste Disable कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी बताएं कि How to Copy Paste Disable in Blogger Blog?