यदि आप एक WordPress User हैं, तो हो सकता है कि आपको किसी समय RSS feed errors का सामना करना पड़ा हो। ये error निराशाजनक हो सकता हैं, लेकिन RSS feed errors को ठीक करने के कुछ तरीके हैं।
इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि WordPress RSS feed errors को fix कैसे किया जाए। यदि आप भविष्य में फिर से इस समस्या का सामना करते हैं तो हम कुछ समस्या troubleshooting tips भी प्रदान करेंगे।
RSS feed का उपयोग news reader apps पर user द्वारा आपके ब्लॉग को subscribe करने के लिए किया जाता है, ताकि यूजर आपके blog पर प्रकाशित होने वाले new post को read कर सकें।
दोस्तों हम सब जानते हैं कि RSS feed XML markup language में publish किया जाता है और अगर RSS feed में किसी प्रकार की भी गड़बड़ी हो जाए, तो यह आपके blog post को unreadable बना देती है जिस कारण से आपके ब्लॉग subscribe आपके द्वारा पब्लिश किए गए new content को पढ़ नहीं पाएंगे।
क्या आप जानते हैं कि बहुत सी ऐसी services, apps या websites है जो आपकी वेबसाइट से content update प्राप्त करने के लिए RSS feed का उपयोग करते हैं। जैसे अगर आपने अपनी वेबसाइट को google news में add किया है, तो google news भी आपकी वेबसाइट से कांटेक्ट अपडेट के लिए WordPress RSS feed का इस्तेमाल करता है।
WordPress RSS Feed Errors कैसा दिखाई देता है?
WordPress RSS Feed Errors मुख्य रूप से वर्डप्रेस वेबसाइट में खराब formatting के कारण ही आता है। RSS Feed आपको XML language में दिखाई देता है और आप सब यह जानते ही हैं कि XML एक strict markup language है। जिस कारण से RSS Feed में एक छोटी सी लाइन भी missing होने से या एक एक्स्ट्रा टैब ऐड होने से RSS Feed पूरी तरह से break हो जाता है।
जिस कारण से आपको WordPress RSS Feed Errors इस तरह से दिखाई दे सकता है।
XML Parsing Error: XML or text declaration not at start of entity
Location: https://flopblogger.in/feed
RSS feed error message आपको अपने ब्राउज़र के हिसाब से अलग भी दिखाई दे सकता है, क्योंकि RSS feed error message हर ब्राउज़र में अलग दिखाई देता है तो हम यह नहीं बता सकते कि आपको यह मैसेज किस तरह से दिखाई देगा।
अगर आप किसी ब्राउज़र में अपनी वेबसाइट के rss feed access करने की कोशिश करते हैं तो आपको वहां पर भी कुछ अलग तरीके का error message दिखाई दे सकता है।
अगर आप अपनी वेबसाइट में rss feed के लिए feedburner का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट पर error message कुछ अलग टाइप से दिखाई दे सकता है।
तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि RSS feed error message किस तरह का दिखाई देता है, तो चलिए अब हम जानते हैं कि यह error किस कारण से आता है और इसे fix कैसे किया जाए।
WordPress Website में RSS feed error आने के क्या कारण है?
WordPress Website में RSS feed error आने का सबसे comman कारण खराब formatting है यह खराब formatting तब होती है जब आप अपनी वेबसाइट के Theme में functions.php file में किसी प्रकार के code को insert करते समय blank space छोड़ देते हैं और PHP tag को close कर देते हैं।
अगर आपने हाल ही में अपनी वेबसाइट की functions.php file में code snippet add किया है तो अब आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर functions.php file को edit करना होगा।
अब आपको यह चेक करना होगा कि functions.php file के अंत में closing PHP tag तो नहीं है अगर है तो उस PHP tag के बाद कोई space या line break तो नहीं है।
functions.php file के अंत में किसी प्रकार से भी closing PHP tag की आवश्यकता नहीं होती इसलिए अगर आप इस closing PHP tag को हटा दे तो यह सबसे अच्छा होगा।
WordPress Website में RSS feed error corrupt .htaccess file के कारण भी दिखाई दे सकता है इसे ठीक करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट से corrupt .htaccess file को डिलीट करना होगा और उसकी जगह पर एक new .htaccess file create करनी होगी
ऐसे और भी बहुत से कारण है जिससे WordPress Website में RSS feed error दिखाई दे सकता है, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप इसे fix कैसे कर सकते हैं वह भी बिल्कुल आसान तरीकों का इस्तेमाल कर।
How to Fix WordPress RSS Feed Errors in Hindi | WordPress Website में RSS feed error fix कैसे करें
WordPress Website में RSS feed error को fix करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
इससे पहले की हम यह सीखना स्टार्ट करें How to Fix WordPress RSS Feed Errors, हम आपको सलाह देंगे कि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप अवश्य ले।
तो चलिए शुरू करते हैं और हम आपको बताते हैं कि आप WordPress Website में RSS feed error fix कैसे करें।
RSS Feed से Related Plugins को Deactivate करें
अगर आप RSS Feed को Create करने के लिए या modify करने के लिए किसी wordpress plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे Deactivate करें।
अगर आपको RSS Feed से Related Plugins के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर सभी एक्टिव प्लगइन को डीएक्टिवेट करना होगा।
WordPress Plugins को Deactivate करने के लिए वर्डप्रेस वेबसाइट के एडमिन पैनल में login करें और यहां पर Plugins पर क्लिक करने के बाद installed plugins पर क्लिक करें।
अब आपको सभी प्लगइन को select करने है और Bulk Action में Deactivate को सेलेक्ट करने के बाद Apply पर क्लिक कर देना है।
अब आपकी वेबसाइट पर सभी प्लगइन डीएक्टिवेट हो गए होंगे और आपको check करना है कि अभी भी आपको RSS Feed error दिखाई दे रहा है या एरर हट गया है।
अगर यह एरर हट गया है तो इसका मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट पर किसी प्लगइन के कारण ही RSS Feed error show हो रहा था।
अब आपको अपनी वेबसाइट पर एक एक करके plugins को activate करना है और जब आप plugin को activate करें, तो उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के RSS feed को चेक कर लेना है कि RSS Feed error तो नहीं दिखाई दे रहा।
अगर किसी प्लगइन को एक्टिवेट करने के बाद आपको error दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट पर RSS Feed error दिखाई देने का कारण यही प्लगइन है अब आपको उस प्लगइन को अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट से uninstall कर दें।
अगर आप प्लगइन को uninstall नहीं करना चाहते तो आप उस प्लगइन को अपडेट करके देखें और अगर फिर भी आपको error दिखाई दे तो आप उस plugin developer से संपर्क करें।
किसी अन्य Theme पर Temporarily Switch करें
आपकी वेबसाइट पर खराब coded WordPress theme के कारण भी RSS Feed error आ सकता है इसलिए अगर आप ऊपर दिए गए steps को follow कर चुके हैं और अभी भी आपको अपनी वेबसाइट पर error देखने को मिल रहा है।
अब आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में किसी भी दूसरे थीम पर Temporarily Switch करना होगा।
दूसरे थीम पर स्विच करने के लिए अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के एडमिन पैनल में लॉगिन करें और Appearance पर क्लिक करने के बाद Themes पर क्लिक करें।
अब अगर आपने कोई दूसरा theme install किया हुआ है तो बस उसे एक्टिवेट कर दें।
आप दूसरे थीम के रूप में Twenty Nineteen, Twenty Seventeen, या Twenty Sixteen themes का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट पर कोई भी दूसरा थीम install नहीं है तो अब आपको default theme install करना होगा।
New Theme Install करने के लिए आपको Add New Button पर क्लिक करना है और theme को search करने के बाद install के बटन पर क्लिक करके install करने के बाद activate कर देना है।
अब आपको यह चेक करना है कि क्या अभी आपको feed error दिखाई दे रहा है अगर आपको अब error नहीं दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके theme के कारण ही आपको यह एरर दिखाई दे रहा था।
अब अगर आप उसी theme को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस theme को update करने के बाद एक्टिवेट करके देख ले, लेकिन अगर आपको फिर भी error दिखाई दे रहा है तो theme developer से contact करें और उन्हें अपनी प्रॉब्लम के बारे में बताएं।
अगर आपको theme switch करने के बाद भी error दिखाई दे रहा है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
.htaccess file को Delete करें
अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आप error दिखाई दे रहा है तो अब आपको अपनी वेबसाइट से .htaccess file को Delete करने के बाद एक New .htaccess file create करनी होगी।
.htaccess file को Delete करने के लिए आप FTP Client या File Manager का उपयोग कर सकते हैं।
FTP Client के द्वारा .htaccess file को Delete करने के लिए अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को FTP Client के साथ जोड़ें।
अब आपको Root Folder में ही .htaccess file मिल जाएगी जिस पर आपको राइट क्लिक करना है और उसे डिलीट कर देना है।
अब आपको एक new .htaccess file create करनी होगी इसके लिए आप wordpress site के एडमिन एरिया में login करें।
अब आपको Setting पर क्लिक करने के बाद Permalink पर क्लिक कर देना है और यहां पर बिना किसी तरह का बदलाव किए Save Changes पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर एक new .htaccess file create हो जाएगी।
अब आपको अपनी वेबसाइट पर RSS Feed error को चेक करना है और हम उम्मीद करते हैं कि आपकी वेबसाइट से RSS Feed error हट गया होगा।
अगर अभी भी error दिखाई दे रहा है तो नीचे दिया गया स्टेप फॉलो करें।
Browser’s Cache and Cookies Clear करें
अगर आपको ऊपर दिया गया विकल्प अपनाकर अभी भी RSS Feed error दिखाई दे रहा है तो अब आपको अपने वेब ब्राउज़र में Cache and Cookies को Clear करना होगा।
Chrome Browser में Cache and Cookies को Clear करने के लिए सबसे पहले Chrome Browser खोलें और आपको राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें।
अब More Tools पर क्लिक करने के बाद Clear Browsing Data पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक popup open हो जाएगा, उस पर clear data के बटन को क्लिक करें।
अब आपके ब्राउज़र में Cache and Cookies Clear हो चुकी हैं और अब आपको अपनी वेबसाइट पर feed error को चेक करना होगा और हम उम्मीद करते हैं कि अब error हट चुका होगा।
इस लेख से आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप WordPress में RSS feed error ठीक कैसे करें अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।